कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार NDA 2024 के लिए निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा का किया गया आयोजन
सक्ती। आज ज़िला प्रशासन सक्ति के अभिनव पहल के अन्तर्गत NDA 2024 के लिए निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन पूरे ज़िले में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे के निर्देशानुसार आयोजित किया गया । इसके अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय डभरा विकासखंड डभरा ज़िला सक्ती में विकासखंड डभरा के विभिन्न विद्यालयों से आये क्लास 12 वी गणित विषय के विद्यार्थी उपस्थित हुए। चयनित विद्यार्थी को ज़िला प्रशासन द्वारा निःशुल्क NDA परीक्षा 2024 हेतु कोचिंग दी जावेगी । प्राचार्य महोदय श्री हेमचरण पटेल ने बच्चों को चयन हेतु शुभकामनाये दिये। परीक्षा में सम्मिलित शिक्षकगण श्री बेनूधर नायक, भूपेन्द्र पटेल, लक्ष्मीकान्त साहू, विमल शर्मा, ऋषिकेश यादव, देवनाथ डनसेना मेघनाथ कश्यप सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।