Uncategorized
नियंत्रण रेखा पुंछ के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्ति को सेना ने ललकारा, नहीं रुकने पर चलाई गोली , घायल
आज रविवार को पुंछ जिले के अंतर्गत नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा था सेना जवानों को ललकार सुन भागने लगा जिसपर जवानों ने छोटे हथियार का इस्तेमाल कर दरदबोच लिया और वह घायल हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घायल की पहचान पुंछ के करमारा निवासी नजीर हुसैन पुत्र यासिर हुसैन के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि सेना ने लाइन आफ कंट्रोल ( नियंत्रण सीमा) पर आगे प्रतिबंधित क्षेत्र में एक संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। घटना में व्यक्ति घायल हो गया और बाद में सेना ने क्षेत्र में तलाशी ली और उसे घायल हालत में बचाया गया और पुंछ के सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। और उसके उपरांत घायल को राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल जम्मू रेफर कर दिया गया है, जांच जारी है।
…
अनिल भारद्वाज