WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.44 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.44 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.45 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.46 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.46 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.47 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.47 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.49 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.49 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.50 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.50 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.51 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM (2)
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.51 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.52 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.52 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.54 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.54 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.56 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.58 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.40.13 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.41 PM
previous arrow
next arrow

Breaking
दीपका पुलिस द्वारा गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर सर्जिकल स्ट्राइक।Korba Breaking news बालको के परसाभांठा चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक, साइकिल और दुकान को मारी टक्कर…..एनटीपीसी कोरबा ने कर्मचारियों के कल्याण के लिए स्वास्थ्य किओस्क का परिचय दिया ।यातायात विभाग ने दिया वरिष्ठ का अधिवक्ता धनेश सिंह की मांग पर संज्ञान।छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर हमला: कबाड़ियों और पुलिस की मिलीभगत या प्रशासन की लापरवाही?Breaking news Korba । राताखार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जा…आतंकियों ने मजदूरों पर की अंधाधुंध फायरिंग, तीन की मौत, गंभीर रूप से पांच घायल।कोरबा पुलिस स्मृति दिवस मनाया,शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलिप्रदेश के 3500 से अधिक शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 11 वर्षो से रिक्त पड़े प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति आदेश नगरीय निकाय चुनाव – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पूर्व जारी करने की मांग की “हाथी-मानव द्वंद कम करने के लिए प्रदेश के एन.जी.ओ. और वन्यजीव प्रेमियों ने की मुख्यमंत्री से फसल मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग…

KORBA

नेता प्रतिपक्ष हितानंद के नेतृत्व में भाजपाइयों ने निगम के मुख्य द्वार पर लगाया ताला, पुलिस से हुई झूमाझटकी।


कोरबा। भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम के मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता नगर निगम पहुँचें, इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामा राव मुख्य रूप से उपस्थित रहें | प्रदर्शन के दौरान 4 घण्टे तक नगर निगम के बाहर भाजपाइयों ने धरना दिया, उसके बाद भाजपा कार्यकर्ता नगर निगम कार्यलय की ओर कूच करने लगे, इस दौरान निगम के प्रवेश द्वारा पर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओ को रोकने का नाकाम प्रयास किया, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच मे भारी झूमाझटकी के बीच भाजपाई प्रवेश द्वार को खोलते हुए नगर निगम के अंदर प्रवेश कर निगम के मुख्य द्वार पर ताला बंद करने में सफल हुए |

भाजपा जिला प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 14 वे एवं 15 वे वित्त से 100 करोड़ पिछले 3 सालों में निगम को दिया गया जबकि राज्य में कांग्रेस की सरकार होते हुए भी 10 करोड़ से ज्यादा राशि महापौर नही ला पाए । पैसा का व्यय का हिसाब प्रदान नही किया जा रहा है, निर्माण के नाम पर खाना पूर्ति कर कागजो मे निर्माण किया जाना पाया जा रहा है | नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि शहर में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं, कोरबा के महापौर कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं उनको जनता के सुख - दुख से कोई मतलब नहीं है, निगम द्वारा नियमितीकरण को लेकर लगातार तानाशाही की जा रही है जो कि सरासर गलत है, तत्काल प्रभाव से तानाशाही को बंद करते हुए नियमतिकरण सुलभ तरीके से हो इसकी व्यवस्था की जाए, कोरबा नगर निगम द्वारा स्वच्छता शुल्क संपत्ति कर के साथ जोड़ कर लिया जा रहा है जो कि सरासर गलत है, प्रदेश के अन्य नगर निगम में स्वच्छता शुल्क संपत्ति कर के साथ जोड़कर नहीं लिया जाता, तत्काल संपति कर में से स्वछता शुल्क हटाया जाए | भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन ने कहा कि महापौर कार्यालयीन समय में अपने कार्यालय में कभी उपस्थित नहीं रहते है, महापौर कक्ष का किसी अन्य कार्य में उपयोग किया जाना चाहिए |

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कहा कि कोरबा का दुर्भाग्य है कि राजकिशोर प्रसाद महापौर है, वो ना घर मे मिलते है और ना निगम में वो सिर्फ और सिर्फ मंत्री की परिक्रमा में लगे हुए है | पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय है, वार्डो सहित मुख्य मार्गो की स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है, नालिया जाम पड़ी है, नल जल योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा लगभग 400 करोड़ रुपये कोरबा नगर निगम को उपलब्ध कराया गया ताकि लोगो को 24 घंटे पेय जल की सुविधा उपलब्ध हो सकें परंतु वार्डवासियों को सुबह शाम 30 मिनट से कम पेयजल दिया जा रहा है, केंद्र सरकार की योजना को धरातल में तत्काल सुचारू रूप से प्रारंभ किया जाये |

पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी ने कहा कि कार्यालय जिला स्तरीय प्रमाण पत्र सत्यापन समिति जिला कोरबा छत्तीसगढ़ द्वारा कई बार महापौर राजकिशोर प्रसाद को जाति सत्यता की पुष्टि हेतु दस्तावेजो सहित उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है किंतु नियत समय अवधि के बाद भी आज दिनांक तक महापौर द्वारा उक्त कार्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज जमा नहीं किये जाने के बाद महापौर के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है
कार्यक्रम के अंत में जिलाधीश महोदय के नाम पर ज्ञापन तहसीलदार महोदय को कार्यक्रम स्थल पर ही सौंपा गया
इस दौरान भाजपा कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, बालको मंडल अध्यक्ष शिवबालक सिंह सहित पार्षद सुफल दास, आरती विकास अग्रवाल ,रितु चौरसिया, कमला बैरेड, शैल राठौर ,सुधार साय,धनश्री साहू ,उर्वशी राठौर, नरेंद्र देवांगन, निखिल प्रतिभा शर्मा, नर्मदा लहरें ,पूराइन बाई द्रोपती वर्मा, नारायण महंत, सकुन्दी अनीता यादव, अजय गौड़, बुधवार साय यादव, पुष्पा कंवर,ममता बाली साहू,विजय साहू ,फिरत साहू, लोकेश्वर चौहान, प्रेमचंद पांडे चंद्रलोक सिंह समेत हजारों की संख्या में वार्ड वासियों एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button