KORBA
युवक कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय में किया हंगामा वहां लगे पोस्टर और बैनर पर कालिख पोत कर फाड़ दिया
कोरबा। युवक कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय में किया हंगामा,, वहां लगे पोस्टर और बैनर पर कालिख पोत कर फाड़ दिया,, जलता हुआ टायर भी फेका परिसर में।
युवा कांग्रेसियों का आक्रोश भड़का
टीपी नगर से रैली निकाल पहुंचे भाजपा कार्यालय
नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय का किया घेराव
आक्रोशित कार्यर्ताओ और पुलिस के बीच झुमझटकी इस दौरान पुलिस कर्मी गिरे जमीन पर
कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में लगे बैनर पोस्टर फाड़े, फेंका गया कालिक
पुलिस अफसरों की समझाइश का भी नही पड़ रहा असर
दफ्तर के भीतर फेका आयल, टायर जलाकर जता रहे विरोध
वायनाड सीट से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने पर कर रहे प्रदर्शन
युवक कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय में किया हंगामा वहां लगे पोस्टर और बैनर पर कालिख पोत कर फाड़ दिया।