KORBA
बियर से भरी ट्रक से सड़क पर गिरी 25 पेटी बियर, लोग बियर की बोतले उठा चलते बने…
कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास में एक बियर से भरी ट्रक अनियंत्रित हो गई. जिससे ट्रक में रखी बियर की लगभग 25 पेटी बियर नीचे सड़क पर गिर गई. जिसके बाद बोतलों को लूटने के लिए लोगों में होड मच गई ।
आसपास के लोग बीयर की बोतले समेट कर भागने लगे । घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लगी लंबी कतार लग गई ।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बोतल अपने हाथ में लेकर खड़े हैं. तो कुछ बोतल लेकर मौके से चलते बने ।
बियर से भरी ये ट्रक बिलासपुर से कोरबा आ रही थी । चालक ने बताया की ब्रेकर के चलते ये घटना हुई है । कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है ।