Uncategorized
बिलासपुर में गैंगवार, दो ग्रुप भिड़े एक दूसरे के ऊपर दौड़ा दौड़ाकर चलाएं हथियारः- देखें सीसीटीवी फुटेज।
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है. न्यायधानी में गैंगवार की वारदात हुई है. पुरानी रंजिश के कारण दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. तारबाहर थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड की घटना है.
घटना देर रात की बताई जा रही है. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. मैडी ग्रुप और अकबर खान ग्रुप के बीच जमकर धारदार हथियार चला है. एक दूसरे को दौड़ा दौड़ाकर गैंगवार की घटना अंजाम को दिया जा रहा है.।
वारदात में अकबर ग्रुप का एक युवक भास्कर वर्मा गंभीर रूप से घायल है. वहीं मैडी ग्रुप के दो लोगघायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. घटना में शामिल आरोपियों की सीसीटीवी के जरिए पहचान कर तलाश जारी है।