भूमि के फर्जी तबादला को निरस्त कर कब्जा मुक्त करने की मांग भूमि पर कब्जा होने से ग्रामीण को हो रही है भारी परेशानी
कोरबा। एकर – कनकी में बड़े झाड़ के जंगल व घास भूमि के फर्जी तबादला को निरस्त कर उसे कब्जा मुक्त करने की मांग ग्रामीणों ने की है भूमि पर कब्जा किए जाने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
ग्राम कनकी के ग्राम इसकी शिकायत लेकर कलेक्टर जन चौपाल में पहुंचे थे ग्रामीणों ने शिकायत की है कि नूतन रजवाड़े व उसके परिवार के द्वारा बलपूर्वक दादागिरी करते हुए शासकीय भूमि को अपना बताकर फर्जी तरीके से खसरा नं 1344/5, 1345/3,. 1608/4 कुल रकबा 10.06 एकड़ भूमि को तबादला में लेना बताया गया है ।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जो राजस्व रिकॉर्ड में बड़े झाड़ के जंगल, घास, चारागाह ,कब्रिस्तान श्मशान घाट, गोठान व अन्य मत के लिए सुरक्षित है जिसे कब्जा कर लिया जाने से ग्रामीण को बड़ी परेशानी हो रही है ।
मंदिर स्कूल नदी जाने का रास्ता बंद भी हो गया है मवेशी चराने के लिए जगह का अभाव है मंदिर मोहल्ले से स्कूल बच्चों का रास्ता भी बंद हो चुका है ग्रामीण ने यह आरोप लगाया है कि महंत समाज के 25 मठों को उखाड़ कर फेंक दिया गया है उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि कब्जा को निरस्त करते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए