निः स्वार्थ युवा सेवा समिति तरदा के सदस्यों ने बुजुर्गो व शिक्षकों का साल, श्री फल, फुल माला व मोमेंटो से तरदा बस स्टैंड में सम्मानित किया
कोरबा, तरदा तत्वाधान में ग्राम तरदा के गांधी चौक बस स्टैंड में शिक्षक दिवस के अवसर पर वृद्धजनों व शिक्षकों का साल, श्रीफल, फूल माला व मोमेंटो से सम्मानित किया गया हमारे संस्था के सदस्यों को यह मानना है की हमारा पहला गुरु माता – पिता है जो हमें आज तक निः स्वार्थ शिक्षा दिए उसके बाद हमारे शिक्षक है, आजकल के आधुनिक जीवन में हमें गूगल से मोबाइल से सब मिल जाएगा लेकिन बड़े बुजुर्ग का ज्ञान कहीं नहीं मिल पाएगा, हमारे बच्चों को जो ज्ञान मिलता है अपने दादा दादी से, आज हम युवा है, पर ऐसा नहीं है कि हम बुजुर्ग नहीं होंगे कल हम भी बुजुर्ग होंगे बुजुर्गो का हमेशा सम्मान करना चाहिए बुजुर्ग है तो हम है इस सम्मान कार्यक्रम में शामिल निः स्वार्थ युवा सेवा समिति तरदा के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल,संरक्षण सदस्य श्री जितेन्द्र पटेल जी, सचिव राजू सिंह कंवर जी, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटेल जी, मुख्यअतिथि-श्री संजय कुमार अग्रवाल जी, रोटरी क्लब कोरबा के असिस्टेंट गवर्नर व ऑटो सेंटर के डॉयरेक्टर , विशिष्ठ अतिथि – श्री बजरंग बहादुर सोनी जी, शिव फाउंडेशन कोरबा के संस्थापक , विशिष्ठ अतिथि- श्री प्रमोद राठौर जी सांसद प्रतिनिधि, विशिष्ठ अतिथि श्री एम.के. गभेल प्राचार्य शा हाईस्कूल तरदा अध्यक्षता -श्री राज कुमार जायसवाल, निः स्वार्थ युवा सेवा समिति तरदा के संस्थापक विशिष्ठ अतिथि –
हाईस्कूल स्टॉफ 1.श्री आर पी वैष्णव 2.श्री बी आर बाघमारे, संचालन कर्ता- श्री हरिश मौर्य माध्यमिक शाला स्टॉफ हमारे संस्था के , उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल जी, सह सचिव उमाशंकर पटेल, सह कोषाध्यक्ष विनोद पटेल, रुद्र शरण श्रीवास, यंच पटेल, प्रकाश महंत कथरीमाल जी, शैलेन्द्र पटेल जी, रामविनय पटेल जी, संदीप जायसवाल, देवेन्द्र कैवर्त, संजू कुमार पटेल, कांता पटेल, युगेश पटेल, नितेश पटेल, मनीषा, रामेश्वरी, जानू पटेल, दिनेश पटेल, रामकृष्ण कौशिक गांव के बड़े बुजुर्ग व सम्मनिया नागरिक गण के बीच यह कार्यक्रम संपन्न हुआ