कृष्णा ग्रुप के शोरूम से ग्राहक को नया बोल पुराना स्कूटी दिया गया , जिसकी शिकायत करने पर भी पुलिस नही कर रही कार्यवाही।
(.पुष्पेंद्र.श्रीवास.की रिपोर्ट.)
कोरबा :- अगर कोरबा जिले के निवासी हैं और नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखें कहीं आपको नई गाड़ी दिखा कर पुरानी गाड़ी ना दे दे ऐसी घटना कोरबा जिले के नामी कृष्णा ग्रुप के शीतला होन्डा शोरूम सप्तदेव मंदिर के पास सीतामणी मैं देखने को मिली, कोरबा जिले के रहने वाली गनेशी कुमारी ने 20 दिसंबर 2021 को एक्टिवा 6जी नया वाहन खरीदा, वाहन खरीदने के बाद आरसी बुक मांगने पर घुमाते रहे ,शोरूम के बार बार चक्कर काट के थकने के बाद उन्हें
1 साल बाद आरसी बुक मिली जिसमे वाहन मालिक का सीरयल नबर 2 लिखा था, जिसे देख कर गनेशी और उनके परिवार वालो के खुशियों पर ग्रहण लग गया ,ये बात पास पड़ोस में पता चलने पर लोग उन्हें पुरानी गाड़ी खरीद के लाये हो कह कर ताना मारने लगे ,तब गनेशी ने अपने पति के साथ शोरूम में संपर्क किया तो उनके द्वारा उन्हें घुमाया जाने लगा जिससे व्यथित होकर कोतवाली थाना में अपने साथ हुवे फर्जीवाड़े की जानकारी देने के साथ कृष्णा होन्डा के ऊपर शिकायत दर्ज करने हेतु 20 जनवरी 2023 को आवेदन दिया गया
लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है खाना पूर्ति के नाम से आज तक किसी भी प्रकार से कोई केस दर्ज नाही किया गया तब प्रार्थी ने एक माह का समय गुजर जाने के बाद 13 फरवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक को आवेदन प्रेसित किया लेकिन यहाँ भी निराश हाथ लगी और पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई , प्रार्थी ने हार नही मानते हुवे पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज को 01 मार्च 2023
को आवेदन प्रस्तुत किया लेकिन इसे पुलिस विभाग के कानों में जु तक नही चली और आज तक किसी भी प्रकार से शिकायत पर कार्यवाही नही की जा रही है। कृष्णा ग्रुप एक बड़ी और नामी कंपानी है जिसपे कार्यवाही करने के नाम पर पुलिस विभाग के पसीने छूट रहे है भारत के संविधान में सभी को कानून में एक सामान दर्जा दिया गया है लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने से ऐसा लग रहा है कि पैसे वालो के लिए अलग क़ानून और संविधान है , निश्चित ही पैसे में बहुत ताकत होती है इस लिए पुलिस कार्यवाही करने से बच रही है,