KORBA
51 बार पेचकस से गोदकर युवती की हत्या करने वाला सनकी प्रेमी चढ़ा पुलिस के हत्थे, राजनांदगांव से पुलिस ने
कोरबा। शहर के पंप हाउस में विगत दिनों एक 20 वर्षीय युवती को पेचकस से 51 बार गोद कर हत्या करने वाले आरोपी को कोरबा पुलिस ने राजनादगांव से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से हत्या के सम्बन्ध पूछताछ की जा रही है। वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस आज हत्या का खुलासा कर सकती है। मामला एसईसीएल के पंप हाउस कालोनी का है।
यहां रहने वाली 20 वर्षीय युवती नील कुसुम की 24 दिसंबर को पेचकस से गोद कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद हत्यारा शाहबाज फरार हो गया था। वहीं मृतिका के तकिए के नीचे आरोपी के फ्लाइट की टिकट भी मिली थी। हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कोरबा पुलिस की चार टीम तलाश में जुटी थी। आखिरकार आज 7 दिन बाद आरोपी को राजनादगांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया।