बालकों के श्रमिक ने बालकों के खिलाफ लिखित में की शिकायत, मानसिक प्रताड़ना का लगा आरोप
कोरबा। बाल्को पावर प्लांट के खिलाफ एक बार फिर से काम करने वाले श्रमिकों ने समस्या को लेकर बाल्को थाना में शिकायत की गई है शिकायत में उल्लेख करते हुए देवसेना चौहान ने कहा कि बाल्को पावर प्लांट में मेरा जॉइनिंग जून 2022 में हो गया था लेकिन बालको प्रबंधक द्वारा जॉइनिंग देने के बजाए एक बार नहीं तीन बार वापस भेज दिया गया, ।
जबकि मेरा निवास भिलाई होने की वजह से कोरबा आने जाने एवं रहने खाने पीने को लेकर बालको प्रबंधक द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, ।
बाल्को प्रबंधक द्वारा मुझे लगातार घुमाता रहा लेकिन मेरे द्वारा कुछ दिन पहले एक बार फिर से बाल्को थाना में शिकायत करने के बाद बालको प्रबंधक ने मेरा जॉइनिंग हुई जॉइनिंग के बाद भी बालकों प्रबंधक की मनमानी दिन पर दिन बढ़ती गई ।
प्रबंधक द्वारा मुझे रहने के लिए क्वार्टर दी गई वह भी जर्जर बरसात के समय बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है कीड़े मकोड़े सांप निकलते हैं जिसकी शिकायत करने पर मुझे मानसिक प्रताड़ित की जा रही है और जॉब से निकालने की धमकी दी जा रही है,।
शिकायतकर्ता ने कहा कि जो सामान्य वर्करों को सुविधा दी जा रही है वही सुविधा हमें भी देना चाहिए जिससे हम सुरक्षित रह कर अच्छे से जॉब कर सकें ।