रातखार बाय पास में हुआ भयानक सड़क हादसा एक युवक मृत।
कोरबा राताखार बाय पास मांर्ग में हाइवा ने बाइक सवार एक युवक को लिया चपेट में मृतक नाम कृष्ण कुमार यादव अकरकरा ग्राम मानाडेरा की शिनाख्त हो पाई है पुलिस जुटी जांच में, तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक हाइवा चालक CG04HX1869 के चालक ने बाइक पल्सर CG11 BD1984 सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी है, शहर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है अभी शनिवार और रविवार की रात शहर के 3 युवकों की मौत को शहर के नागरिक भूल नही पाये थे और आज दोपहर की घटना से शहरवासी भय से भर गए है
पुलिस और जिला प्रशासन को दुर्घटनाओं पर रोक लगाने ठोस कदम उठाने की जरूरत है जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके अभी कोरबा सांसद ने कुछ दिनों पूर्व इस दिशा में हेलमेट का अनिवार्य रूप से पालन कराए जाने की बात कही थी। वही कल राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भी वाहन धीमे चलाने कोरबावासियों से मार्मिक अपील की थी
मृतक का नाम कृष्ण कुमार यादव ग्राम अकरकरा मानाडेरा का रहने वाला है।