माननीय मुख्य मंत्री श्री भुपेश बघेल जी द्वारा हुए सम्मानित सुश्री लक्ष्मी करियारे सूरज श्रीवास
जांजगीर-चांपा, सिवनी। मुख्य मंत्री श्री भुपेश बघेल जी ज़िला जांजगीर चाम्पा गौरव ग्राम सिवनी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विराट सुर्यांश शिक्षा महा महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए सु श्री लक्ष्मी करियारे सूरज श्रीवास द्वारा छत्तीसगढ़ के गौरव गीत राज़ गीत व छत्तीसगढ़ी मातृ भाषा में स्वागत गीत से सभी सराबोर हुए l छत्तीसगढ की अद्वितीय अनुपम अलौकिक अद्भुत अमर लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु दृढ़ संकल्पित निरंतर प्रयासरत सु श्री लक्ष्मी करियारे ( शिक्षिका लोक गायिका कवयित्री गीतकार ) एवं सूरज श्रीवास सुर साधक ( कवि गीतकार लोक गायक छालीवुड अभिनेता ) माननीय मुख्य मंत्री श्री भुपेश बघेल जी के कर कमलों द्वारा
लोक कला साधक गजाधर सम्मान 2022 से सम्मानित हुए l अंतर्राष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव के उद्घाटन सत्र में शामिल माननीय मुख्य मंत्री श्री भुपेश बघेल जी ने शासन के गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा की बाबा भीम राव अंबेडकर जी ने कहा था शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो इसके साथ ही बुद्ध के करुणा मैत्री और प्रज्ञा पर भी बात रखी सूर्यवंशी समाज की प्रशंसा करते हुए कहा की बहुत जल्द ज़िला जांजगीर में मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे जिसमे गरीबो के लिए नि:शुल्क उपचार किए जायेंगे सूर्यवंशी समाज के पदाधिकारीगण व सदस्यगण में उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया अंतर्राष्ट्रीय विराट सुर्यांश शिक्षा महा महोत्सव कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, छत्तीसगढ़,
राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ. रामसुंदर दास महंत छ. ग. राज़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम कुमार पटेल जी,ज़िला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती यनीता यशवंत चंद्रा जी,नगर पालिका परिषद जांजगीर नेला के अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल जी,सदस्य राज्य अनुसूचित जाति रमेश पैगवार जी,श्री राम पप्पु बघेल सदस्य अनुसूचित जाति आयोग,सदस्य राज्य महिला आयोग सुश्री शशिकांता राठौर
नारायण चन्देल जी,ज़िला जांजगीर विधायक,सेवा निवृत्त सचिव छत्तीसगढ शासन श्री एस एल रात्रे,पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री बद्री नारायण मोरा,पुलिस अधिक्षक श्री विजय अग्रवाल,अपर कलेक्टर श्री एस पी वैध,समाज के विभिन्न सेवानिवृत्त अधिकारी विभिन्न जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक,समाज के पदाधिकारीगण और सदस्य सहित भारी संख्या जन शैलाब ग्रामीणजन उपस्थित रहे