जाज्वल्य देव लोक महोत्सव जांजगीर में सूरज लक्ष्मी की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति
जांजगीर-चाँपा। जाज्वल्य देव की पावन नगरी जांजगीर में आयोजित ज़िला लोक महोत्सव जाज्वल्य देव लोक महोत्सव में 2 फरवरी 2023 को शाम 5 बजे जाने माने लोक कलाकार सु श्री लक्ष्मी करियारे व सूरज श्रीवास जी ने अपनी पंजीकृत सांस्कृतिक संस्था “सोनहा सुरता” सांस्कृतिक लोक कला मंच की रंगारंग प्रस्तुति से सराबोर हुए दर्शकों से खूब ताली बटोरी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक गीतो मनमोहक प्रस्तुति दी l ये दोनों लोक कलाकार अपने विशेष छत्तीसगढ़िय लोक परिधान से जाने जाते हैं l छत्तीसगढ़ की अनुपम अद्वितीय अलौकिक अद्भुत अमर लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु दृढ़ संकल्पित निरंतर प्रयासरत सु श्री लक्ष्मी करियारे शिक्षिका कवयित्री गीतकार लोक गायिका एवं सूरज श्रीवास सुर साधक कवि गीतकार लोक गायक छालीवुड अभिनेता पूरे टीम के साथ छत्तीसगढ़ महतारी के चरण में समर्पित लोक गीतों के साथ मनमोहक प्रस्तुति किए जो youtube में प्रचलित गीत हरेली गीत धरती वंदना,सुवा पंथी करमा राउत नाचा गौरी गौरा जस सेवा गीत होली फाग गीत जैसे अनेकों लोक गीत जो स्वरचित रचना देश दुनिया में गीत कविता के माध्यम से सराबोर करते हैं अपने संस्कृति की संरक्षण एवं संवर्धन में कार्य कर रहे है सूरज लक्ष्मी जी किसी परिचय के मोहताज नही जो ये लोक कलाकार छत्तीसगढ़ की अद्वितीय अनुपम अलौकिक अमर लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अनवरत प्रयासरत है विभिन्न मंचो पर अपने स्वरचित गीत छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक महक लिये होते है
छत्तीसगढ़ के गौरव गीत राज़ गीत,छत्तीसगढ़ महतारी वंदना,हरेली गीत,भोजली गीत,सुवा गीत,जस जवरा,गौरी गौरा,पंथी, करमा,राउत नाचा,डंडा गीत,होली फाग गीत,भुईया के भगवान के संग विभिन्न लोक विधाओ के लोक गीतों की प्रस्तुति इनके द्वारा दी गई l इस भव्य आयोजन में “सुनहा सुरता” के टीम संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु दृढ़ संकल्पित निरंतर प्रयासरत लोक गायक सूरज श्रीवास,लोक गायिका लक्ष्मी करियारे इनकी टीम में वाद्यय पक्ष,(बाँसुरी) श्याम लाल कंवर,(पेड )विष्णु अनंत,(आर्गन) करन निषाद, (नाल) हेमचंद पटेल,, नृत्यकला में मुख्य अभिनेत्री माही सिंह ,प्रीति पाल,वर्षा सूर्यवंशी,बिंदिया सूर्यवंशी,रूपेश लश्कर, राजेंद्र धुरी,सुंदर दिवाकर,आदि लगभग 20 कलाकारो के साथ भव्य प्रदर्शन रहा