KORBA
मुख्य मार्ग पर स्कूटी चालक फिसला, पत्नी को हाईवा ने कुचलकर मौके पर हुई मौत
कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग पर उरगा थाने के सामने स्कूटी चालक फिसल गया। स्कूटी सवार महिला की बगल से गुजर रही हाइवा से कुचलकर मौत हो गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग कर्मी रामाधार मरार अपनी पत्नी ज्योति मरार के साथ नई सोल्ड एक्टिवा में बम्हनीडीह जा रहा था। उरगा थाने के सामने राखड़ की वजह से स्कूटी अनियंत्रित हो गई।एक्टिवा के पीछे बैठी उसकी पत्नी ज्योति ट्रक के नीचे आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया है। परिजनों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है।