पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में अयोजन किया क्वार्टरली सेफ्टी ट्रेनिंग जागरूक कार्यक्रम, बच्चों के साथ बड़ो ने जाना वन्य जीवों का जीवन में महत्व।
कोरबा जिला दुर्लभ एवम विभिन्न वन्य जीवों से बाहर पड़ा हैं, जिसके कारण आए दिन लोगों का सामना जहरीले सांपों से लेकर विशाल काय हाथियों से सामना होता रहता हैं, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना हो जाती हैं, साथ ही लोगों में जानकारी का अभाव हैं, आज के समय में जहां धीरे धीरे जंगल खत्म हो रहें, वन्य जीव के महत्व को लोग भूल रहें वहीं पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने Quarterly safety Training Awerness program अयोजन किया,।
जिसमें वाइल्डकाइफ रेस्क्यू टीम को आमंत्रित किया गया, एक दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे जितेन्द्र सारथी और उनकी टीम ने वहा उपस्थित बच्चें, महिलाओ और स्टॉफ को पर्यवरण के महत्व को बताया साथ ही वन्य जीवों के साथ सांपो के विषय में जानकारी दिया गया, हमारे आने वाले पीढ़ी के लिए जंगल और वन्य जीव जन्तु कितना ज़रूरी हैं इस चीज़ को समझा,इस कार्यक्रम को लोगों ने बड़ी उत्सुकता से जहां सुना, वहीं कार्यक्रम की सराहना किया,।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहें श्री उदय प्रकाश (मुख्य महाप्रबंधक) – अध्यक्षता श्री राजेश वुसाला (सहायक प्रबंधक)- सेफ्टी अधिकारी गरिमामय उपस्थिति श्री संजय सीताराम बोरकर(उपमहाप्रबंधक)
श्री राम इकबाल सिंह यादव (मुख्य प्रबंधक) श्री प्रेम कुमार अजमीरा (प्रबंधक)एवम समस्त कर्मचारी, बच्चे एवम फैमिली मेम्बर तथा AMC वर्कर्स रहे।
मुख्य महाप्रबंधक श्री उदय प्रकाश ने कहा हम हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम करते हैं, जो हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ,हम आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करेंगे, आज का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा और सार्थक रहा।