KORBA
जटगा में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन आज।
कोरबा जिले में आयुष विभाग द्वारा जगह जगह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा रहा है, इसी कड़ी में आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार और जिला प्रशासन कोरबा के मार्गदर्शन में प्रा.स्वा.केंद्र (आयुर्वेद) जटगा में आज दिनांक 05/09/2023 दिन मंगलवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य मेला का आयोजन रखा गया है। इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न प्रकार के बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। शिविर प्रभारी श्री डॉ.सदानंद गिरी ने कहा कि आज जटगा में साप्ताहिक बाजार होने की वजह से शिविर में अच्छी खासी भीड़ होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य मेला शिविर सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा।