कोरबा: सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में मनाया गया गौरव दिवस, पाली तानाखार विधायक श्री केरकेट्टा और कलेक्टर श्री झा कापूबहरा गौठान में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
कोरबा । मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 दिसंबर को पूरे छत्तीसगढ़ सहित कोरबा जिले में भी छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत जिले के गौठानों, धान खरीदी केंद्रो, नगरीय निकायों एवं तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में लोगों को शासकीय योजनाओं और सरकार की पिछले चार साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रदेश के मुखिया श्री भुपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से नागरिकों को पिछले 4 सालों में सरकार की उपलब्धि एवं अन्य सफलताओं से भरा संदेश दिया। जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में नागरिकों ने मुख्यमंत्री के संदेश का श्रवण किया। विकासखण्ड पोड़ीउपरोड़ा के ग्राम कापूबहरा के गौठान में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा और कलेक्टर श्री संजीव झा भी शामिल हुए। उन्होंने नागरिकों के साथ मुख्यमंत्री श्री बघेल के संदेश का श्रवण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ वासी विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले प्रदेश के अन्नदाताओं का ऋण माफ किया गया। छत्तीसगढ़ में किसानों को धान की कीमत अब पूरे देश में सबसे अधिक मिल रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लेकर भूमिहीन कृषि मजदूरों के हित में सरकार ने योजनाएं चलाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकल्पनीय- असोचनीय काम भी सरकार में गोबर खरीद कर पूरा किया है। सरकार की योजनओं से आमलोगों को सीधा आर्थिक लाभ हुआ है और छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशहाली बढ़ी है। श्री बघेल ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ राज्य के विकास और खुशहाली के अपने पुरखों की सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है। राज्य के किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गाे आदि सभी वर्गाे-समाजों के लिए योजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। कापूबहरा गौठान में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, गौसेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा सहित अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के सीईओ श्री नूतन कंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक श्री केरकेट्टा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र और जिले में पिछले चार वर्षों में विभिन्न अधोसंरचना और शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल से संबंधित जरूरतों को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में सरकार गठन होते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफी किया गया। इसके अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धार की खरीदी की गई। श्री केरकेट्टा ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क स्थापित किये जा रहे हैं। इसमें सभी अधोसंरचना के कार्य सरकार द्वारा पूर्ण करके ग्रामीणों को लघु उद्योग स्थापित करने के लिए जगह उपलब्ध कराई जा रही है। इससे ग्रामीणों को गांव में ही विभिन्न प्रकार के उद्योग, व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री झा ने कहा कि पिछले चार वर्षों में सभा लोग शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हुए ही हैं, साथ ही आर्थिक विकास के नये आयाम भी विकसित हुए हैं।
शासन की योजना नरवा-गरवा-घुरूवा बाड़ी से ग्रामीणों को गोबर बेचने और वर्मी खाद उत्पादन करके आर्थिक लाभ कमाने के विकल्प मिले हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों को कृषि, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मछली पालन विभाग आदि विभिन्न विभागों की योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित होने का आह्वान किया। कलेक्टर ने महिलाओं को गौठानों में संचालित विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों में शामिल होने की अपील की। कापूबहरा गौठान में आयोजित कार्यक्रम में कृषि और उद्यानिकी विभाग द्वारा बीज और पौधों का वितरण किया गया। साथ ही बुजुर्गों को कंबल का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों में करमा, सुआ नृत्य की भी प्रस्तुति दी। विधायक ने महिलाओं और बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में भेंट भी प्रदान किया। गौठान मे स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पीएचई विभाग और महिला समूहों द्वारा स्टॉल भी लगाया गया। विधायक और कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के साथ स्टॉलों का अवलोकन किया।