सीएम के आश्वासन पर पंचायत सचिवों का आंदोलन स्थगित
कोरबा। जिले में पंचायत सचिवों की हड़ताल चलने से काम काज प्रभावित हो गया था। अभियन्ता और अफसरों ने सचिवों का दायित्व निर्वहन करने से इंकार कर दिया था। सरपंचों ने भी ग्राम पंचायतों में संपूर्ण दायित्व वाले सचिव नियुक्ति की मांग की थी। मांग पूरी होने पर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की चेतावनी दी। जिससे शासन प्रशासन की मुश्किलें बढ़ने लगी थी। अब आंदोलन स्थगित हो जाने से राहत की सांस ली गई है।
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ की हड़ताल स्थगित हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित की गई है। संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने हड़ताल खत्म कराने की पहल की।शासकीयकरण की मांग को लेकर 16 मार्च से पंचायत सचिव हड़ताल पर थे। प्रदेश के 146 ब्लॉकों में आंदोलन चल रहा था। कोरबा के सभी विकासखंड में भीआंदोलन जारी था। प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर प्रदेशभर में पंचायत सचिवों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 16 मार्च से काम बंद कर दिया था। एक सूत्रीय मांग पंचायत सचिवों को परिवीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण करने को लेकर हड़ताल पर थे, जिससे कामकाज में काफी प्रभाव पड़ा है। हड़ताल स्थगित हो जाने से पंचायतों के रुके काम अब हो सकेंगे। जिससे ग्रामीणों ने बड़ी राहत की सांस ली है।