डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खुमरी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागत…
कोरबा। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सदस्य पत्रकार साथियों ने गर्मजोशी के साथ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया गया।
कोरबा। घंटाघर ओपन थिएटर में 29 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम के दौरान डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के पारंपारिक खुमरी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। भेंट के दौरान डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के साथियों ने पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक पारित करने को लेकर भी आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री को डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सदस्यों को आवास के लिए भूखण्ड. पत्रकार एवं पत्रकारो के परिवारों को चिकित्सा सुविधा. दुर्घटना बीमा जैसे अन्य सुविधा की निशुल्क उपचार के मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन के दौरान मुख्यमंत्री ने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सभी सदस्यों की तारीफ करते दिखे। मांग पत्र पढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल्द ही उसे पूरा करने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात के दौरान डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक जगदीश भाई पटेल, अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, सचिव जितेंद्र सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष संतोष सारथी, उपसचिव मुकेश चौहान, कोषाध्यक्ष कुश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य बाल कृष्णा राय, संगम दुबे, जितेंद्र डडसेना, भोला केवट,सदस्य अशोक अग्रवाल,आशा ठाकुर ,विवेक साहू,अजय तिवारी,समीर गुप्ता ,कमलेश तिवारी, बी एन यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।