मोटर सायकल चोरी के आरोप में चोरी की बाइक के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
कोरबा| कोरबा जिलान्तर्गत प्रार्थी राकेश राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम महंत थाना नवागढ जिला जांजगीर-चांपा वर्तमान पता आर्शीवाद होटल टीपी नगर थाना कोतवाली जिला कोरबा छ.ग. का 07 नवम्बर को अपने पिता की मोटर साइकिल को लेकर अपने रिश्तेदारी में प्रेमनगर कुसमुंडा छठी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आया था, रात्रि होने से मोटर सायकल घर के सामने खड़ी कर लॉक कर सो गया था। सुबह 06.00 बजे के लगभग उठकर बाहर निकलने पर मोटर सायकल नहीं थी, जिसकी आस-पास में पता किया किंतु पता नहीं चला। कोई पहचान का ले गया होगा सोचकर पता-तलाश करते रहे, किन्तु कोई पता नहीं चलने पर 19 नवम्बर को थाना कुसमुण्डा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया, कुसमुंडा पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुंडा राजेश जागड़े के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना कुसमुण्डा से विशेष टीम गठित की गयी, पतासाजी के दौरान पूर्व में चोरी को प्रकरणों में संलिप्त/सदिग्ध व्यक्तियों से लगातार हिकमत अमली से पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच पता चला कि कुचेना जेडी ढाबा के पास एक युवक चोरी की मोटर सायकल में घूम रहा है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया जिससे चोरी का एक मोटरसाइकिल जप्त कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण में निरीक्षक राजेश जागड़े, प्रधान आरक्षक 401 अनुज सिंह, आरक्षक 716 खगेश्वर साहू की मुख्य भूमिका रही।