शहर के मुख्य सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर भू माफिया की नजर
पुलिस पेट्रोल पंप के सामने जमीन हथियाने का शुरू हुआ खेल
जिला मुख्यालय में बेधड़क हो रहा है सरकारी जमीन पर हो रहा है कब्जा
कोरबा। जिला प्रशासन को मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चयन करने पर कई रोड़े सामने आए अब लंबा समय लग गया किंतु वहीं दुसरी ओर भू-माफिया जिला मुख्यालय में ही सड़क के किनारे बेशकिमती जमीन को बेधडक कब्जा कर रहे है इसका उदाहरण पुलिस पेट्रोल पंप के सामने देख जा सकता है।
बेशकिमती जमीन हथियाने का खेल शहर के आसपास बेधड़क चल रहा है। और प्रशासन जमीन हथियाने वालों के सामने बौना साबित हो रहा है। हद तो तब हो गई जब सब स्टेशन के चयनित जमीन को भू-मफियाओं ने अपने कब्जें में ले लिया। यह मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि ये दूसरा मामला सरकारी जमीन को कब्जाने का सामना आ गया।
इस प्रकरण के अनुसार रिस्दी रोड़ में पुलिस पेट्रोल के सामने वन विभाग द्वारा कराए गऐ पौघा रोपड़ वाली जमीन को हथियानें के लिए भू-मफियाओं ने सब से पहले एक धार्मिक उत्सव का आयोजन कराया नव रात्रि के समय से धार्मिक कार्यक्रम के बहाने टेंट लगाकर जमीन को कब्जा कर लिया। धार्मिक उत्सव तो समाप्त हो गया किंतु उसके आड़ में गड़ा हुआ टेंट आज तक नहीं उखड़ा है इससें जाहिर होता है कि भू-माफिया सड़क के किनारे उक्त शासकीय भूमि को हथियानें के लिए ही धार्मिक उत्सव किया था। आश्चर्य की बात है कि उक्त सड़क से प्रशासन से बड़े अधिकरियों का भी गुजरना होता है। उसके बावजूद कब्जा बेधड़क जारी है। ज्ञात हो कि सरकार की कई बेशकिमती जमीनें बेजा कब्जाधारियों के भेट चढ़ गई और प्रशासन बेजा कब्जाधारियों को कार्रवाई के नाम पर गरीबों की झोपड़ी उजाड़ते रहा है।