बेमेतरा जिले के ग्राम साजा में भूनेश्वर साहू के निर्मम हत्या के विरोध में आयोजित छत्तीसगढ़ बंद के समर्थन में भाजपा द्वारा कोरबा भी कराया जाएगा बंद-
कोरबा –
बेमेतरा जिले के ग्राम साजा में 10 अप्रैल को दो पक्षों में हुए तनाव में भूनेश्वर साहू के निर्मम हत्या के विरोध में आयोजित छत्तीसगढ़ बंद के समर्थन में भाजपा द्वारा कोरबा जिला भी बंद कराया जाएगा ।
भाजपा ने कोरबा जिले के अपने समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है, कि छत्तीसगढ़ राज्य के बेमेतरा जिले के ग्राम साजा में दिनांक 08 अप्रैल 2023 को कुछ लोगों द्वारा लव जिहाद के मामले को लेकर हिंदू परिवार के भाई भूनेश्वर साहू की नृशंश हत्या कर दी गई है, जो कि अत्यंत निंदनीय है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश ने कल दिनांक 10 अप्रैल 2023, सोमवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया है, इसी तारतम्य में भाजपा कोरबा जिले के सभी कार्यकर्ताओं से सादर निवेदन किया गया है कि इस बंद में सहयोग प्रदान करते हुए समस्त प्रतिष्ठानों को आग्रह पूर्वक बंद करवाकर प्रदेश स्तरीय बंद को सफल बनाएंगे तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में आए दिन हो रहे हिंदू समाज में अत्याचार पर अंकुश लगाने में अपना योगदान देंगे ।