बाल्को में हुआ कोरबा विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन,भाजपाइयों ने श्रीफ़ल एवं प्रतीक चिन्ह दे कर किया सम्मानित
बालकों, कोरबा :केन्द्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर भाजपा इस कार्यकाल को सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को केंद्रित रख अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है इसी तारतम्य में जिला भाजपा के निर्देशानुसार कोरबा विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन बाल्को के उत्सव वाटिका में भव्य रूप से मनाया गया । इस कार्यक्रम मे जिले, विधानसभा सहित समस्त मंडलों के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की । तत्पश्चात जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा संयोजक डॉ आलोक सिह ने स्वागत उध्बोधन दिया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिह ने सभी उपस्थित लाभार्थियों को सादर प्रणाम करके मोदी जी के 9 वर्ष के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को बताया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन संसद के दरवाजे पर साष्टांग प्रणाम किए थे और अपने आप को देश का प्रधान सेवक बताया था वह दिन और आज का दिन उनके कार्यकलापों में उनकी योजनाओं में सिर्फ गरीब एवं वंचितों को ध्यान में रखकर के ही सारे निर्णय लिए गए हैं और इसी का परिणाम है कि आज पूरा विश्व नरेंद्र मोदी जी का सम्मान कर रहा है ।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लखन देवांगन ने प्रदेश सरकार ने जो झूठे वादे किए है उनका पर्दाफाश किया एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया ।
कार्यक्रम के लोकसभा प्रभारी जोगेश लाम्बा ने भी मोदी जी के 09 वर्षों के उपलब्धियों के बारे में बताया तथा संगठनात्मक कार्य किस प्रकार किए जाने चाहिए इस विषय में जानकारी दी ।
जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी ने बताया कि एक ऐसा समय था जब महिलाएं जब खाना बनाती थी कोयले और धुएं के कारण उनके फेफड़े कमजोर हो जाते थे नरेंद्र मोदी जी ने देश की महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की ।
कार्यक्रम के अंत मे बाल्को क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चो का सम्मान किया गया, साथ ही सभी लाभार्थियों को श्रीफ़ल एवं प्रतीक चिन्ह के रूप में भोजन थाल दे कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद लोकेश चौहान ने एवं आभार प्रदर्शन महामन्त्री शैलेंद्र सिह ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लखन लाल देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, जिला महामंत्री संतोष देवांगन, जिला उपाध्यक्ष डॉ आलोक सिंह, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, सह प्रभारी पवन सिन्हा, आईटी सेल संयोजक नवदीप नंदा, सोशल मीडिया संयोजक अजय चंद्रा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चंद्रा,वैशाली रत्नपारख, संजू देवी राजपूत, मंदाकिनी त्रिपाठी, दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, सुमन सोनी, ज्योति वर्मा, सत्येंद्र दुबे, पार्षद-लोकेश चौहान,शैलेन्द्र सिह,अर्चना रुणेझा, पार्षद-तरुण ,पार्षद-गंगा राम,पार्षद-नर्मदा,महेष्वरी गोस्वामी, लखन चंद्रा, महेंद्र चंद्रा, माहेष्वरी गोस्वामी, रेणु प्रसाद,ज्योति परिहार,मीना भैसारे, घनस्याम पटेल शहीद कोरबा विधानसभा के पांचों मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री अन्य पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे ।