आर.एस.एस नगर में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की दिखी मूलभूत आवश्यकताओं की जा रही अवहेलना स्थानीय लोगों के द्वारा फावड़ा, कुदाल लेकर सड़क मरम्मत करने धरातल पर उतरे लोग..!
कोरबा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जहां करीब आते देख विभिन्न पार्टी के नेता एवं जनप्रतिनिधि का क्षेत्र का भ्रमण कर जन संवाद करने में लगे हुए हैं, परंतु इस दौर के बीच में नगर पालिका निगम कोरबा के पंडित रविशंकर शुक्ला नगर की समस्या को दरकीनार कर लिया गया है, जहा इनके प्रति स्थानीय लोगो में आक्रोश है ।
यहां के निवासी अपनी स्थानीय समस्याओं को लेकर लंबे समय से परेशान है, लगभग 1 वर्षों से सड़क के दुरुस्तीकरण को लेकर क्षेत्र के निवासी नगर निगम से अनुरोध करते आ रहे हैं परंतु आज दिनांक तक कोई कदम निगम द्वारा नहीं उठाने के कारण आरएसएस नगर मार्ग की हालात सुधरने हेतु हाथों में फावड़ा कुदाल रखते हुए श्रमदान करने सड़क पर उतर गए ।
पूरा मामला नगर पालिका निगम कोरबा अंतर्गत आरएसएस नगर मुख्य मार्ग का है जहां सड़क की खराब दुर्दशा से क्षेत्रवासी लंबे समय से परेशान हैं वहीं लगातार निगम प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीन रवैया का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
क्षेत्रवासियों ने उक्त समस्या को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रयास करना आरंभ करते हुए आज सड़क भरने हेतु सामान मंगाया एवं हाथों में फाफड़ा कुदाल लेते हुए सड़क पर उतर मरम्मतीकरण का कार्य करने लग रहे, लोगों ने बताया कि यह मार्ग एक व्यस्त मार्गों में से एक है जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है जिसके कारण सड़कों पर मौजूद गड्ढों से दुर्घटनाओं के कारण जान माल की संभावना भी बनी रहती है । इससे पहले भी उक्त मार्ग में विभिन्न हादसे घटीत हो चुके है ।
सड़क की दुर्दशा सुधारने में नहीं दिखती गंभीरता –
लंबे समय से मुख्य मार्ग में बने गड्ढे की हालत किसी से नहीं छुपी है, बारिश होने के साथ ही यहां की स्थिति और भी गंभीर हो गई है, सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं जिसे लोग हता -हत भी हो रहे हैं, उक्त समस्या सुधारने निगम प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाने से लोगों में खास नाराजगी देखने को मिल रही है।
त्यौहारी सीजन में बढ़ जाती है मार्ग में हलचल –
त्यौहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है गणेश चतुर्थी के बाद नवरात्रि का त्योहार क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाता है, जिससे दूर दराज से भी लोग यहां पहुंचे हैं ऐसे में सड़कों की दुर्दशा लोगों का सिर दर्द बनकर सामने आती है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियो से सहयोग का आभाव –
उक्त क्षेत्र की समस्या को बताते हुए लोगों ने बताया कि विगत 5 वर्षों से आरएसएस नगर में विकास के कार्य ठप्प पड़े हुए हैं, पार्षद हो या महापौर उक्त समस्याओं को लेकर अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है, नाही जमीनी स्तर पर किसी प्रकार का कोई प्रयास करते देखा गया ।
आगामी चुनाव पर क्या पड़ेगा असर?
कुछ महीनो बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं उक्त समस्या को लेकर क्या चुनाव पर इसका असर देखा जा सकता है ?, बहरहाल लोगों ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर कार्य शैली को लेकर काफी नाराजगी जताई है