PSC घोटाला के विरोध में कांग्रेस सरकार की शव यात्रा निकाल किया गया पुतला दहन
कोरबा। कटघोरा : हाई कोर्ट में 2021 की CGPSC परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान 18 प्रतिभागियों के नियुक्ति आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति फिर से गरमा गई है। CGPSC 2021 में फर्जीवाड़े के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने CGPSC चेयरमेन की शवयात्रा निकाली, मोर्चा ने नियुक्ति को रद करने व गड़बड़ी की सीबीआई से जांच की मांग की है।
इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पहले से ही सरकार पर हमलावर रही है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। रविवार को युवामोर्चा ने कटघोरा के शहीद वीर नारायण चौक से CGPSC चेयरमेन टामन सिंह सोनवानी की शवयात्रा निकाली, जो कटघोरा बस स्टैंड का भृमण कर चौक पर समाप्त हुई। भाजयुमो ने CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी व परीक्षा नियंत्रक वासनिक की गिरफ्तारी की मांग की।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भरोसे की सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है। राज्य लोकसेवा आयोग परीक्षा में सरकार ने सारे नियम कायदे को त्याग करते हुए अपने ही करीबियों का परीक्षा में चयन कर लिया। युवाओं के लिए इससे बड़ी विडंबना और क्या होगी। सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को छला और अब तो भर्ती परीक्षाओं में भी अपनी दुकान चलाने लगी। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राज्य सरकार के इस कृत्य की निंदा करती है। कटघोरा मंडल सह कोषाध्यक्ष आदित्य साहू द्वारा रामपुर विधायक ननकी राम जी के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने पर तथा सभी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराने तथा हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज सोनी,जिला महामंत्री अनूप यादव मंडल महामंत्री अभिषेक गर्ग , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह , भाजयुमो उपाध्यक्ष तुषार साहू , भाजयुमो महामंत्री जय गर्ग , रूपेश डिकसेना किशन केशरवानी, प्रदीप पटेल, मंदीप जायसवाल समेत युवामोर्चा के मंडल कोषाध्यक्ष आदित्य साहू, मंडल मीडिया प्रभारी सतनाम सिंह सैनी , भाजयुमो कार्यकर्ता सुयश जायसवाल , कमल साहू , व अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे l