एनटीपीसी में श्रमिक संगठन की मान्यता का चुनाव 12 को, सभी संगठन चुनाव प्रचार करने मैदान में उतरे
कोरबा। एनटीपीसी कोरबा में मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन का चुनाव 12 अक्टूबर को होना हैं।ऐसे में इंटक के केंद्रीय व प्रदेश पदाधिकारी अपनी यूनियन को जीत दिलाने के लिए मैदान में उतर गए है।इसी कड़ी में इंटक नेता एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुचे और उन्होंने श्रमिकों को संबोधित करते हुए इंटक को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि इंटक ही सदैव श्रमिक हित के मुद्दों को लेकर सदैव श्रमिकों के साथ रहा हैं।
बता दे कि श्रमिक संगठन मान्यता के लिए 60 फीसदी मत प्राप्त करना होता हैं।सार्वजनिक उपक्रमों के द्वारा केंद्रीय मान्यता प्राप्त यूनियन से ही कर्मचारियों की समस्या या अन्य संबंधित मुद्दों पर वार्ता की जाती हैं।इस वार्ता में प्रबंधन और मान्यता प्राप्त श्रमिक यूनियन के नेता शामिल होते हैं। नियमतः कर्मचारियों का सर्वाधिक समर्थन वाली यूनियन ही प्रबंधन से वार्ता करने के लिए अधिकृत होती हैं। एनटीपीसी कोरबा में मान्यता के लिए तीन वर्षीय कार्यकाल हेतु यूनियन का चुनाव होता हैं।चुनाव की तिथि समीप आते ही सभी यूनियन के नेता जोर शोर से अपने यूनियन के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।9 अक्टूबर के केंद्रीय इंटक के बाबर सलीम पासा ओर संजय सिंह कल्याण मंडप एनटीपीसी में श्रमिकों को संबोधित करते हुए इंटक को मजबूत करने की अपील की। इस चुनाव में 60 फीसदी मत हासिल करने वाली यूनियन को मान्यता मिलेगी।इसके बाद 30 फीसदी मत प्राप्त करने वाले को यूनियन के सदस्य कमेटी में शामिल किया जाएगा।