KORBA
भाजपा की रीती-नीति से प्रभावित होकर कोसाबाड़ी मंडल के युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश
कोरबा। भाजपा की रीती-नीति से प्रभावित और भूपेश सरकार की युवाओं के प्रति उदासीनता को देखते हुवे आज कोसाबाड़ी मंडल के 42 युवाओं ने विकास महतो जी के नेतृत्व में भाजपा में प्रवेश किया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रायगढ़ जिला के संगठन सह प्रभारी विकास महतो, जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, जिला महामंत्री संतोष देवांगन एवं टिकेश्वर राठिया ने सभी को भाजपा गमछा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई एवं बधाई व शुभकामनाएं दी।