KORBA
नवमी को हितानंद अग्रवाल ने गायत्री परिवार साथ किया वृक्षारोपण
बालको नगर स्थित गायत्री मंदिर में गायत्री परिवार के सदस्यों एवं अनुयायियों द्वारा मंदिर के आसपास वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कोरबा हितानंद अग्रवाल द्वारा जनसमूह के साथ पूरे विधि विधान से वृक्ष देवता की पूजा कर , मंत्रोपचार के साथ वृक्षारोपण किया गया। हितानंद ने बताया की वृक्ष एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जो कभी भी नुकसान नहीं देता। वृक्षों से हमें प्राणवायु मिलती है, फल मिलते हैं, लकड़ी मिलती है, छाया मिलती है। अतः सभी को सृष्टि की सुरक्षा के लिए वृक्ष लगाने चाहिए। इस अवसर पर गायत्री परिवार से डीके वर्मा, लक्ष्मीनारायण जयसवाल, रोहित कसेर, अनिरुद्ध चंद्रा, बीएल कश्यप, बीके साहू, शिवचरण कश्यप सावित्री साहू, बीडी केवट इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे