KORBA
गरीब बादशाह संग़ठन ने स्कूली बच्चों को स्लेट का वितरण किया
कोरबा। ग्राम पंचायत नोन बिर्रा के गरीब बादशाह के नाम से एक संग़ठन है उक्त गरीब बादशाह ने नोन बिर्रा स्कूल, सकदूकला स्कूल,श्रीमार, भेलवातार ,हिंगन झरिया,प्राथमिक शाला के सैकड़ो स्लेट वितरण किया।आस पास में संग़ठन बहुत अच्छी तरह से कार्य कर रही है लोगों जरूरत की चीजें उपलब्ध करा रहा है। जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है। जो परिवार और समाज संगठित होता है वहां हमेशा खुशियां और शांति बनी रहती है।ऐसा ही कार्य से लोग गरीब बादशाह की जमकर तारीफ करते है।इस मौके पर हजरत अली गरीब बादशाह,सोनू मेराज खान एवं शिक्षकगण उपस्थित थे