कोरबा: गेवरा खदान से करते थे डीजल पार, 350 लीटर डीजल के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
कोरबा, आज दिनांक 17.12.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन में गेवरा खदान से डीजल चोरी कर भिलाईबाजार-रलिया के रास्ते बलौदा जांजगीर की ओर लेकर जाने वाले है प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हमराह स्टॉफ एवं गवाह रवाना होकर ग्राम उमेंदीभांठा मेन रोड पहुंचकर घेराबंदी किया गया तो भिलाईबाजार की ओर से एक सफेद रंग का बोलेरो आते दिखा जिसे रोककर चेक किया गया।
चेक करने पर उक्त बोलेरो वाहन में पंजीयन क्रमांक सीजी 10 एएस 1133 लिखा हुआ था बोलेरो वाहन में ड्रायवर के आलावा 04 अन्य लोग और बैठे थे जिनसे नाम पता पूछने पर ड्रायवर अपना नाम राजकुमार पटेल उर्फ गोलगप्पा पिता स्व. भरत लाल उम्र 27 वर्ष निवासी नोनबिर्रा, दीपका एवं 02. अजहर खान उर्फ अज्जू पिता अकरम खान उम्र 29 वर्ष निवासी दयालबंद नारियल कोठी बिलासपुर, 03. संतोष सिंह कंवर पिता नारायण सिंह कंवर उम्र 30 वर्ष निवासी नोनबिर्रा दीपका, 04.बसंत मिरी पिता रामधन मिरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सरईताल बलौदा, 05. गुलषन यादव उर्फ सिबू पिता रामप्यारे यादव उम्र 25 वर्ष निवासी नोनबिर्रा दीपका बताये तथा बोलेरो के पीछे सीट को चेक करने 35-35 लीटर क्षमता वाली 10 प्लास्टिक के जरीकेन में भरा हुआ जुमला 350 लीटर डीजल कीमती 33,250 रूपये का होना पाया गया जिसके संबंध में सभी को नोटिस देकर उक्त डीजल रखने एवं परिवहन कर ले जाने के संबंध में वैध दस्तावेज, कागजात पेष करने बोला गया तथा बोलेरो ड्रायवर को बोलेरो वाहन के संबंध में कागजात पेष करने कहा गया।
जो उक्त डीजल रखने व परिवहन के संबंध में तथा बोलेरों वाहन का कोई कागजात नही होना बताने पर बोलेरों में भरे डीजल को चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 10 नग जरीकेन में भरा जुमला 350 लीटर डीजल कीमती 33,250 रूपये, एक नीला रंग का प्लास्टिक पाईप एवं परिवहन में उपयोग एक सफेद रंग का बोलेरो क्रमांक सीजी 10 एएस 1133 जुमला कीमती 8,50,000 रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से इस्तगासा क्रमांक 38/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379,34 भादवि., 3,7 ईसी एक्ट कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, प्रआर. ओमप्रकाष बैस, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक हरिराम पटेल का महत्वपूर्ण भूमिका रही।