सेन्द्रीपाली शा उ मा वि सेन्द्रीपाली के प्रभारी प्राचार्य श्री जायसवाल जी की सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई
कोरबा। सेन्द्रीपाली- शा उ मा वि सेन्द्रीपाली (करतला) के व्याख्याता एवं प्रभारी प्राचार्य श्री एल एल जायसवाल जी 31/1/23 को अपने दीर्घकालीन शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुये।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ एवं छात्र छात्राओ के द्वारा जायसवाल जी के सम्मान मे विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया । श्री जायसवाल जी को विद्यालय परिवार, छात्र छात्राओ, smdc अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत की ओर से श्री फल ,साल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संकुल सेन्द्रीपाली के अंतर्गत आने वाले हाईस्कूल पीड़िया ,केरवाद्वारी के प्राचार्य, मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल के प्रधानपाठक शाला प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष श्री हीरा साहू सदस्य श्री कुशल सोनी एवं ग्राम पंचायत सेन्द्रीपाली
के सरपंच एवं उपसरपंच ने अपने उदगार मे श्री जायसवाल जी को एक मृदुभाषी एवं कर्मठ अनुभवी प्राचार्य बताये। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री एस आर श्रीवास ने किया।