तिलहापटाई और फत्तेगंज टेम्पाभाठा में अवैध महुआ शराब के दो विक्रेताओ को आबकारी ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
कोरबा( न्यूज उड़ान )कलेक्टर अजीत वसंत सर के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी श्री सौरभ बक्शी सर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20/06/2024 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम तिल्हापटई थाना उरगा में छद्मक्रेता के माध्यम से महुआ शराब की खरीदारी कर पुष्टि पश्चात् रामनाथ पिता रामचरन से कुल 12.5 ली महुआ शराब बरामद की गई।
वहीं फत्तेगंज (टेंपाभांठा) थाना करतला निवासी उत्तरा बाई पति अशोक से 4 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
दोनों आरोपीयों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा क्रमशः 34(1)(क)(ख)34(2) 59(क) तथा 34(1)(ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल दाखिल कराया गया।।
उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पांडेय, आबकारी मुख्य आरक्षक संजय गुप्ता, आबकारी आरक्षक हेमप्रकाश डडसेना,नगर सैनिक पवन राजवाड़े का सराहनीय योगदान रहा।