नशे की धुत में होकर पहुंचा शिक्षक स्कूल में किया हंगामा शराबी शिक्षकों ने बच्चे का भविष्य खतरे में डाल रखा है।
कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र से शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में शिक्षक ने नशे में धुत होकर स्कूल में किया हंगामा। मामला कोरबा मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सतरंगा का है।
जहां पर सरकारी स्कूल के शिक्षक रामायण सिंह पैकरा शिक्षक वर्ग 2 वर्ग पूर्व माध्यमिक विद्यालय सतरेंगा , संकुल सतरेंगा नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और हंगामा करता दिखा यहां मौजूद शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने समझाने का प्रयास किया उसके बावजूद भी नशे में धुत शिक्षक किसी के ना सुना।
बताया जा रहा है कि शिक्षक के हंगामे के दौरान स्कूल के बच्चे और कुछ ग्रामीण वहीं मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी शराबी शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आने और हंगामा कर चुका है। नशे में धुत शिक्षक का वीडियो विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल के पास पहुंचा तो वे भी दंग रह गए। मामले को संज्ञान में लेकर उन्होंने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा अधिकारी जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।