KORBA
डॉग लवर्स के लिए डॉग शो का आयोजन , कोरबा में पहली बार
कोरबा। कैनाइन क्लब द्वारा दशहरा मैदान राजेन्द्र प्रसाद नगर में डॉग शो का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से भी डॉग लवर्स अपने डॉग को लेकर पहुंचे । यहां पर उन्होंने अपने डॉग का प्रदर्शन किया यहां पर अलग-अलग वैराइटीज के डॉग को उनके मालिकों द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें रॉटविलर, पिटबुल, अमेरिकन बुली , साइबेरियन हस्की, ग्रेट डेन, लेब्राडॉर जैसे डॉग शो में शामिल हुए कोरबा के लोगों ने इस डॉग शो का जमकर आनंद उठाया डॉग्स प्रेमियों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र रहा ।यहाँ अलग-अलग प्रजाति के डॉग देखने को मिले । बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डॉग्स और उनके हैंडलर को प्रथम द्वितीय तिथि से सम्मानित किया गया ।