डिंगापुर के राजस्व कॉलोनी में हुए, हनुमान जी के साक्षात दर्शन, भक्तजनों के साथ लोगो की लगी कतार।
कोरबा कलयुग में देवी देवता किसी न किसी रूप में लोगो को दर्शन देते है और अपनी उपस्थिति लोगो के बीच दर्ज करते है
इसी कड़ी में कोरबा जिले के डिंगापुर बस्ती के राजस्व कॉलोनी में डींगेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में पूजा के दौरान हनुमानजी पूजा की थाली में प्रकट हुये और भक्तों को दर्शन दिये, कोरबा के एस.डी.एम सपत्नीक भोलेनाथ की आरती कर रहे थे तब आरती की थाली में जल रहे दीपक से रोशनी से आकृति बनने लगी और हनुमानजी के रूप में दिखयी देने लगी जो कैमरे में कैद हो गया, साक्षात दर्शन होने से भक्तगण भक्ति में लीन हो भगवान की महिमा का गुणगान करने लगे।
आज माहशिवरात्रि के आखरी सोमवार को देवो के देव महादेव को महाकाल के रूप में सजाया गया, जिसमे पंचमेवा से महादेव की शिवलिंग को सम्पूर्ण रूप से सजाया गया,कीर्तन मंडली और कॉलोनी के सभी श्रद्धालुओं ने आखरी सावन सोमवार को भोलेनाथ की आराधना करते हुये प्रसाद का वितरण किया।
भोलेनाथ का पंचमेवा से श्रृंगार रिया राठौर जो कॉलोनी अध्यक्ष सनत राठौर की सुपुत्री के द्वारा किया गया, वर्तमान में रिया बिलासपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है।