सपलवा पहाड़ में फांसी पर लटकी मिली लाश-जांच जारी
कोरबा कोरबा जिले में पाली थाना के चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत सपलवा जंगल पहाड़ में एक अज्ञात व्यक्ति की फांसी के फंदे में लटकी लाश मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम चौकी से घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। देर शाम तक पुलिस टीम के लौटने के बाद इस मामले में पर्याप्त जानकारी होने की बात चौकी प्रभारी द्वारा कही जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सपलवा थाना पाली निवासी एक व्यक्ति ने मोबाइल से पाली थाने की चैतमा चौकी के प्रभारी पुरुषोत्तम उइके को आज सुबह 10 बजे के लगभग सूचना दिया कि सपलवा जंगल पहाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति की फांसी लटकी हुई लाश दिख रही है। जिसके बाद चौकी प्रभारी श्री उइके ने घटना स्थल के लिए प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक के नेतृत्व में एक टीम रवाना कर दिया। प्रधान आरक्षक श्री रजक ने इस संबंध में आवश्यक जानकारी चाहने पर बताया कि घटना स्थल पहुंचने का मार्ग काफी अव्यवस्थित है जिसके कारण वहां पहुंचने में काफी समय लग सकता है। वहीं चौकी प्रभारी श्री उइके ने बताया कि सपलवा से पुलिस टीम लौटने पर खुलासा किया जाएगा।