KORBA
छत्तीसगढ़:-32 प्रधान आरक्षकों सहित 149 पुलिस कर्मियों का पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण ने किया तबादला
कोरबा/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पहले जिला पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण ने विभाग में तबादला किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। 32 प्रधान आरक्षकों को सहित 149 पुलिसकर्मियों का तबादला कर उनके थाना व चौकी क्षेत्र के प्रभार बदले गए हैं।
प्रभावित सभी कर्मचारियों को तत्काल नई पदस्थापना पर आमद देना सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।
देखें आदेश:-