जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला शान से
कोरबा में हर वर्ष की भांति जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलुश बड़ी शान के साथ निकाला गया सुबह 8 बजे शाही नूरी मस्जिद से जुलूस का आगाज हुआ जो शहर में गश्त करता हुआ निहारिका क्षेत्र से SECL की कालरी मस्जिद पहुच जहां परचम कुशाई(ध्वजारोहण) के बाद मुड़पार मस्जिद पहुच जहा परचम कुशाई के बाद जुलूस TP नगर होता हुआ पावर हाउस रोड से मुख्यमार्ग होता हुआ मदीना मस्जिद पहुचा जहा हुजूर के बाल मुबारक(मुये मुबारक)की ज्यारत कराई गई ।
इस वर्ष जुलूस में किछौछा शरीफ से आले रसूल का कोरबा आगमन हुआ था आके रसूल पूरे जुलूस के दरम्यान बग्घी में सवार होकर जुलूस में शामिल हुए उनके आगमन पर कोरबा की अवाम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और दरमियानी जुलूस उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे जुलूस की कामयाबी के लोए मरकजी सीरत कमेटी के कार्यकर्ता जोशो खरोश के साथ लगे रहे जिनका नेतृत्व मो आसिफ बेग(निशु)मो मोहसिन मेमन,सोहेल अहमद,रिंकू भाई, मो गुलाम जार रहे थे वही सरपरस्ती सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर मो आरिफ खान,कार्यवाहक सदर रफीक मेमन,बरकत खान,नौवसद खान एवं मेमन जमात के सदर फारुख मेमन सेक्रेटरी मो अमीन शेखानी ने किया