सफलता पूर्ण संपन्न हुआ जटगा में ब्लॉक स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर।
आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन और जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री डॉक्टर प्रदीप जैन जी के मार्गदर्शन में दिनांक 05/09/23 दिन शनिवार को प्रा.स्वा.केंद्र जटगा में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन रखा गया था जो सुबह 9 बजे से शुरू हो कर शाम 6 बजे तक चला। इस ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला में जटगा और आस पास के ग्रामीण इलाकों से आए हुए 465 मरीजों का पंजीयन हुआ, तत्पश्चात उनके विभिन्न रोगों के उपचार के लिए उनको निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधि दी गई,और उचित सलाह दिए गए। साप्ताहिक बाजार होने की वजह से ज्यादा लोगों को शिविर का लाभ मिला। शिविर के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिला, शाम तक शिविर में आम जनों की आमद व रफ्त जारी रही। इस अवसर पर ड्यूटी में लगे आयुष स्वास्थ्य मेला प्रभारी डॉ.सदानंद गिरी, डॉ.कैलाश पांडेय, डॉ.सरोज पंडा, डॉ.मनोज पंडा, डॉ. रमामती तिवारी और ड्यूटी में लगे सभी चिकित्सक, फार्मासिस्ट, औषधालय सेवक, सभी
अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे, सभी की कार्यकुशलता और तत्परता सराहनीय रही।