KORBA
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोरबा आगमन पर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य विरोध प्रदर्शन एवं काले झंडे दिखाते हुए गिरफ्तार
कोरबा मुख्यमंत्री के कोरबा आगमन से पहले क्षेत्र के युवा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष राठौड़ जी, भाजयुमो जिले के अध्यक्ष पंकज सोनी जी, अविनाश त्रिपाठी जी, और भी जिले के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को निहारिका चौक पर पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष राठोर,पंकज सोनी एवम् पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता निहारिका चौक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी और काले झंडे दिखा रहे थे भूपेश बघेल वापस जाओ के नारे लगा रहे थे प्रदर्शन को उग्र होता देख जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया गया सभी कार्यकर्ता 4 घंटे तक पुलिस के गिरफ्त में रहे ।