बिग ब्रेकिंग:युवक कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष राकेश पंकज और ग्रामीण अध्यक्ष विकास सिंह बने,विधायक पुरुषोत्तम कंवर की रणनीति काम आई
कोरबा| युवक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव बड़े ही सिस्टम से हुआ यही वजह रही की जिले के घुरन्दर नेताओं ने अपने अपने खेमे से जिला युवक कांग्रेस ग्रामीण व जिला युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी.लेकिन उन्हें अपने लोगो को अध्यक्ष बनाने में कामयाबी नहीं मिली लेकिन नदी उस पार के कांग्रेस नेता व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अपना जलवा बरकरार रहा कंवर के समर्थक विकास सिंह जिला युवक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष का चुनाव जीत गए.वहीं शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राकेश पंकज की ताजपोसी हुई हैं। बता दे कि युवक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव बड़े ही सिस्टमेटिक ढंग से होने के कारण बड़े नेताओं की दाल अपने मोहरे को अध्यक्ष बनाने के लिए नहीं गली हालांकि इन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी।बता दे कि किसी भी नेता की यह दिली इच्छा होती हैं कि उसके गुट का दबदबा हर क्षेत्र में बरकरार रहे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया जिले के दो नेताओं के मोहरे को हार का सामना करना पड़ा हैं। बता दे कि राकेश पंकज और विकास सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को करारी शिकस्त दी हैं। युवक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष बने विकास सिंह को कटघोरा विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर का समर्थक बताया जाता हैं। कंवर ने विकास सिंह की जीत के लिए जो रणनीति बनाई थी उसमें वह सफल रहे। युवक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जितवाने के बाद यह माना जा रहा हैं कि विधायक पुरुषोत्तम कंवर का कद कोरबा जिले में बढ़ गया हैं।