प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय,भूपेश अपनी सीट भी नही बचा पाएंगे – विजय बघेल
कोरबा/पाली: दुर्ग भाजपा सांसद और घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल आज अपने अल्प प्रवास पर पाली तानाखार विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने पाली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, चैतमा मंगल भवन और पोड़ी उपरोड़ा में आम जनता,सामाजिक जनों,कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात की साथ ही छत्तीसगढ़ियों के मन के बात कार्यक्रम के तहत उनसे आगामी विधानसभा चुनाव हेतु घोषणा पत्र जारी करने सुझाव लिए, सांसद विजय बघेल ने आयोजन के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा ही प्रदेश की जनता भूपेश की नीति से त्रस्त हो चुकी है आज हर वर्ग भूपेश सरकार से परेशान है प्रदेश में गुंडाराज हावी हो चुका है ,शांति प्रिय छत्तीसगढ़ अब अपराध गढ़ के नाम से जाना जाने लगा है लेकिन इस बार प्रदेश ही जनता समझ चुकी है जो गलती पिछली बार जनता न किया वो अब नही दोहराएगी और इस बार प्रदेश में कांग्रेस की हार की शुरुवात भूपेश बघेल के घर पाटन से होगी,प्रदेश में पहले हार ही खबर भूपेश की होगी, इस आयोजन में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राजीव सिंह,जिला महामंत्री संतोष देवांगन,विधानसभा संयोजक संजय भाव,सह संयोजक अजय जायसवाल,भाजयुमो पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल,जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा कीर्ति कश्यप,सोशल मीडिया जिला संयोजक नवदीप नंदा,जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यूरेती,जिला महामंत्री अनु जनजाति मोर्चा विजय बहादुर जगत,वरिष्ठ नेता प्रयागनारायण सांडिल्या,पाली मंडल प्रभारी श्याम लाल मरावी,व्यापारी प्रकोष्ठ मुरारी जायसवाल,मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर,चैतमा मंडल अध्यक्ष कृष्णा यदु,गुरु दयाल सिंह गंभीर,रामविलास जायसवाल,वरिष्ठ नेता भास्कर कश्यप,जीवन लाल कश्यप,हरीश चावड़ा,कामता डिक्सेना,वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानसिंह राजपाल,हरेंद्र जायसवाल,कृष्णा डिक्सेना,लक्ष्मी कश्यप,बृंदा कश्यप,मुकेश कौशिक,रामकुमार कश्यप,विक्की अग्रवाल,उपेंद्र कश्यप,भूपेंद्र कुर्रे,नवीन कोटरे,दिलीप पटेल,तारकेश्वर पटवा,विशाल मोटवानी,गोविंद पटेल सहित क्षेत्र भर के कार्यकर्ता सामाजिक संगठन के पदाधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे,उक्त प्रेस विज्ञप्ति विधानसभा मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने जारी की है।