पाली-तानाखार विधानसभा की विधानसभा स्तरीय कामकाजी बैठक हुई संपन्न: संभाग सह-प्रभारी अनुराग सिंह देव बोले- संगठन को मजबूत करना एक मात्र लक्ष्य,
कोरबा जिले के पाली-तानाखार विधानसभा की कामकाजी बैठक आयोजित हुई । बैठक में शामिल नेताओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय योजना किसान समृद्धि योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
उपस्थित पदाधिकारीयो से बूथ सशक्तिकरण अभियान, मन की बात कार्यक्रम तथा चुनाव जीतने वन टू वन चर्चा की तथा संगठन को मजबूत करने एकमात्र लक्ष्य निर्धारित किया।
पाली-तानाखार विधानसभा स्तरीय बैठक में पाली, चैतमा, पसान, पोड़ी-उपरोड़ा, चोटिया से मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री व उनकी टीम शामिल हुई ।
बैठक में विधानसभा प्रभारी बृजेन्द्र शुक्ला ने संबोधित करते हुए विधानसभा की रुपरेखा रखी। जिला संगठन सह प्रभारी गोपाल साहू , जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने संबोधित करते हुए संगठन के कार्यों को बताया, साथ ही बूथ को मजबूत करने के लिए कहा।
संभाग सह प्रभारी व मुख्य वक्ता अनुराग सिंह देव ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन को मजबूत करना मुख्य लक्ष्य है । 24 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री के 100वे मन की बात के कार्यक्रम को हर बूथ पर भाजपा का कार्यकर्ता सुने और सुनाएं। विधानसभा चुनाव का बिगुल अब बज चुका है। चुनाव का निर्णय बूथ में होता है। भारतीय जनता पार्टी का परचम बूथ में विजय होने से लहराएगा। बैठक का संचालन विधानसभा संयोजक संजय भावनानी ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री संतोष देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग, जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह टेकाम, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व विधायक रामदयाल उइके, जिला मंत्री अजय जायसवाल, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य जोगेश लांबा, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री किरण मरकाम, जिला आईटी सेल संयोजक नवदीप नंदा, जिला सोशल मीडिया संयोजक अजय चंद्रा, युवा मोर्चा पूर्व उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, पोड़ी- उपरोड़ा मण्डल अध्यक्ष रघुनंदन जायसवाल,पाली अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर, चैतमा मण्डल अध्यक्ष कृष्णा यदु, चोटिया अध्यक्ष रवि मरकाम, पसान मण्डल महामंत्री प्रताप मरावी सहित समस्त मंडलो के पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष महामंत्री, शक्तिकेन्द्र के प्रभारी, संयोजक सह संयोजक सहित वरिष्ठ पदाधिकारी व् कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।