मिनी माता कन्या महाविद्यालय घंटा घर चौक के पिछे “अपना घर सेवा आश्रम” छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संचालित है।
आज आश्रम में कोरबा के प्रथम नागरिक समान्यीय श्री राजकिशोर प्रसाद जी, महापौर, नगर पालिका निगम, कोरबा द्वारा आश्रम में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा के पूजन कार्यक्रम में पहुंचकर कोरबा शहर की सभी विपदा को गणपति जी हर ले एसी कामना की एवं आश्रम में रह रहे सभी प्रभु जन से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित अपना घर सेवा आश्रम की व्यवस्था की प्रशंसा की इसके लिए आश्रम के अध्यक्ष श्री संदीप सिंह द्वारा सम्मानीय श्री राजकिशोर प्रसाद जी को धन्यवाद प्रेषित किया गया
संचालक द्वारा कोरबा वासियों जानकारी उपलब्ध कराई कि शहर में घुमने वाले विक्षिप्त महिला/पुरुष एवं असहाय को एक परिवारीक वातावरण एवं सुरक्षित माहौल में कोरबा के सम्मानित नागरिकों के सहयोग से “अपना घर सेवा आश्रम” छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाईटी संचालित करती हैं साथ-साथ स्व . बिसाहू दास महंत मेडिकल कॉलेज कोरबा में गत 7 वर्षों से सुबह चाय एवं रात्रि को अस्पताल में भोजन सेवा रोगियों के परिजनों को उपलब्ध कराती है ।।
इस दौरान उपस्तिथ सेवा साथी
आश्रम के अध्यक्ष संदीप सिंह जी,,प्रभजोत कौर व संस्था के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे ।।