प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पाली केराझरिया स्थित शाखा के द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कोरबा। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथि के रूप में बालिका छात्रावास की अधीक्षका रामेश्वरी राज, थाना प्रभारी राजीव, मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच केराझरिया सत्यनारायण पैकरा जी उपस्थित रहे वहीं ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से मंचस्थ अतिथि के रूप में ब्रह्मकुमारीज कोरबा की संचालिका आदरणीय राजयोगिनी तपस्वीनी ब्रह्माकुमारी रुपमणि दीदी एवं ब्रह्माकुमारीज कोरबा की सह संचालिका आदरणीय ब्रह्माकुमारी बिंदु बहन उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। तत्पश्चात आदिवासी बालिका छात्रावास की बच्चियों के द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।
ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी के द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव के आध्यात्मिक रहस्यों से सभा में उपस्थित सर्वजनों को रूबरू करवाया गया। साथ ही प्रेरणादायी कहानी के माध्यम से लोगों को शिवरात्रि के अवसर पर उनकी कमी कमजोरीयों को परमात्मा शिव पर अर्पित करने हेतु प्रेरित किया गया।
ब्रह्माकुमारी बिंदु दीदी जी के द्वारा आदरणीय सरपंच महोदय केराझरिया को उनके द्वारा संस्था हेतु करवाए गये भवन निर्माण कार्य में निमित्त बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रामेश्वरी जी ( बालिका छात्रावास अधिक्षिका पाली ) के द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया की हमें अपने जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान, योग को शामिल करना चाहिए जिससे की हम सेल्फ एनालिसिस कर अपनी कमी कमजोरीयों को खुद से अलग कर खुशहाल जीवन जी सकें।
सरपंच केराझरिया आदरणीय सत्य नारायण पैंकरा जी के द्वारा संस्था द्वारा मानव कल्याण के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की, आगे उन्होंने कहा की हमसे जो कुछ भी सम्भव था वह हमने करने का प्रयास किया। हमें इस बात की ख़ुशी है की ब्रह्माकुमारीज की एक शाखा हमारे ग्राम केराझरिया में खुली जिससे स्थानीय लोगों के मानसिक शशक्तिकरण में योगदान मिलेगा क्षेत्रवासीयों की आध्यात्मिक उन्नति हो सकेगी। हमारा इस संस्था को इसी तरह स्वागत सदैव सपोर्ट बना रहेगा चाहे हम पद में रहें ना रहे। साथ ही स्थानीय लोगों से अपील किये की संस्था से जुड़कर स्व परिवर्तन का मार्ग प्राप्त कर स्व उन्नति करें।
तत्पश्चात समस्त अतिथियों के द्वारा केक काटकर परमात्मा शिव की 87 वीं त्रिमूर्ति जयंती मनाई गईं साथ ही अतिथियों के नेतृत्व में एवं सभा में उपस्थित सर्व जनों के उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। महाशिवरात्रि महोत्सव के इस पावन अवसर पर ध्वजा रोहण उपरांत अपनी अपनी कमी कमजोरीयों को परमात्मा शिव को अर्पित करने का संकल्प लिया गया।
तत्पश्चात सभा में अतिथि के तौर पर आमंत्रित समस्त अतिथिगणों को स्मृति स्वरुप स्लोगन फ्रेम साथ ही टोली (प्रसाद) भेंट किया गया। जिसके उपरांत ब्रह्मा कुमारी ज्योति बहन के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले समस्त अतिथिगणों एवं आमजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तदुपरान्त सभी को ब्रह्मा भोजन स्वीकार करवाया गया।