10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 28 वर्षीय युवक गिरफ्तार
कोरबा। आज दिनाक 27/12/22 को मुखबीर द्वारा सूचना दिया कि माखनपुर गांव निवासी सुरित कुमार लकड़ा द्वारा अपने मकान के सामने गली में महुआ शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.), के द्वारा तत्तकाल तस्दीक़ एवम कार्यवाही करने हेतु आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ईश्वर त्रिवेदी (रापुसे.) के पर्यवेक्षण में चौकी चैतमा से चौकी प्रभारी सुरेश जोगी प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक आरक्षक चामर सिंह, प्रवचन सिंह कवर, रवि पोर्ते के साथ रेड कार्यवाही करने पर आरोपी के द्वारा महुआ शराब बिक्री करते हुए पाया गया जिनके कब्जे से दो नाग हरा रंग की प्टास्टिक जरीकेन डिब्बा में जुमला 10 लीटर महुआ शराब एवं महुआ शराब बिक्री रकम 120 रुपये रखे होना पाया गया जिसे जप्त कर अरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड ओर भेज गया है ।