KORBA
रेत की अवैध परिवहन करते हुए ग्राम पंचायत ढ़प ढ़प (कसरेंगा)उप सरपंच की वाहन जप्त।
कोरबा ज़िला के कटघोरा विधानसभा के कसरेंगा ढ़पढ़प ग्राम पंचायत में उप सरपंच द्वारका प्रसाद यादव के द्वारा कुछ दिनों पूर्व 60,70 पुरुष,महिलाओं को लेकर बाकी थाना परिसर में अवैध परिवहन को लेकर काफी हो हल्ला मचाया था ।
लेकिन आज देखने को यह मिल रहा है कि खुद उप सरपंच द्वारका प्रसाद यादव की ट्रैक्टर को माइनिंग विभाग के द्वारा सिंघाली खदान के आसपास पकड़कर खनिज संबंधी दस्तावेज की मांग कि गई मौके पर खनिज संबंधी कोई भी दस्तावेज ट्रैक्टर वाहन चालक के पास वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। क्योंकि देखने वाली बात यह है कि उप सरपंच द्वारका प्रसाद यादव के द्वारा दूसरे के ऊपर रेत की चोरी एवं अवैध परिवहन का आरोप कुछ दिनों पूर्व में लगाया था मगर आज खुद उप सरपंच अपने अवैध कार्यों को अंजाम दे रहा है।