KORBA
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
कोरबा कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण तथा जिला शिक्षा अधिकारी व सचिव जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के दिशा-निर्देश में
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा जिले में 1 से 7 सितम्बर तक आयोजित साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की जिला
परियोजना अधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आज शासकीय हाई स्कूल गोपालपुर में साक्षरता रैली निकालकर शिक्षा के महत्व को बताया गया। साथ ही साक्षरता ध्वज के ध्वजारोहण भी किया गया।
इसी प्रकार इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में चित्रकला, निबंध एवं साक्षरता रैली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।