एनटीपीसी कोरबा के नैगम समाजिक दैत्व्य के तहत ग्राम धनरास में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
एनटीपीसी कोरबा द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना प्रभावित ग्राम धनरास में तीन दिवसीय महिलाओं के लिए प्रोजेक्ट पवित्र का कार्यक्रम चलाया गया| सी.एस.आर. एनटीपीसी कोरबा और व्यक्तित्व विकास केन्द्र कोरबा (आर्ट ऑफ लिविंग) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रोजेक्ट पवित्र के समापन समारोह दिनांक 20.09.23 को संपन्न हुआ, जिसमें श्री मति मधुमति राव मैडम, अध्यक्षा, मैत्री महिला समिति एनटीपीसी कोरबा की गरिमामयी उपस्थिति रही|
महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जिसके निदान वा राहत के उपाय पवित्र प्रोजेक्ट शिविर में बताये गये| साथ ही महिलाओं को योग आसन, मुद्रा, भस्त्रिका, मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया| शिविर में लगभग 70 युवतियां व महिलाएं लाभान्वित हुए|
शिविर में सम्मिलित सभी युवतियों एवं महिलाओं ने बारी – बारी से शिविर के संबंध में अनुभव साझा करते हुए एनटीपीसी द्वारा किये जा रहे ऐसे जन उपयोगी शिविर के लिए अपनी खुशी जाहिर किये|
अध्यक्षा मैत्री महिला समिति श्रीमति मधुमति राव ने अपने उदबोधन में पवित्र प्रोजेक्ट शिविर की महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी महिलाओं को शिविर में सिखाये गये नियमों का नियमित पालन करने हेतु प्रेरित करते किए एवं सभी की उत्तम स्वास्थ्य की कामना की|
अपने सामाजिक कल्याण शाखा मैत्री बंधन के तहत मैत्री महिला समिति द्वारा शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं को मेडिकल किट प्रदान किया गया|
शिविर में मैत्री महिला समिति के अन्य पदाधिकारी, सी.एस.आर. के प्रतिनिधि, व्यक्तित्व विकास केन्द्र के प्रशिक्षक एवं गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे|
इसी सत्र में, नैगम सामाजिक दायित्व के तहत दिनांक 21.09.23 को प्रात: 06:30 बजे एनटीपीसी कोरबा सी.एस.आर. द्वारा परियोजना प्रभावित गाँव धनरास में मैराथन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गाँव के लगभग 150 युवक युवतियां, महिला एवं पुरुष सम्मिलित हुए|
यह आयोजन एनटीपीसी कोरबा सी एस आर एवं व्यक्तित्व विकास केन्द्र (आर्ट आफ लिविंग) के संयुक्त तत्वाधान में आदर्श ग्राम की संकल्पित योजना के अन्तर्गत किया गया|
मैराथन में जिला पंचायत अध्यक्ष कोरबा की ओर से श्री छत्रपाल कंवर जी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ ही सी एस आर के अधिकारीगण एवं गांव के गणमान्य लोगों की सहभागिता रही|
नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सी.एस.आर. एनटीपीसी कोरबा एवं व्यक्तित्व विकास द्वारा 8 दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 14 से 21 सितम्बर 2023 तक एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रभावित ग्राम धनरास में आयोजित किया गया , जिसमें 50 प्रशिक्षणार्थीयों (युवक एवं युवतियां) ने योग, ध्यान, प्रणायाम एवं सुदर्शन क्रिया के साथ साथ आत्मरक्षा वा नेतृत्व क्षमता का विकास ,स्वयं व राष्ट्र के लिए नेतृत्व शक्ति का विकास, संचार, कौशल और सार्वजनिक सेवा की कला, टाइम मैनेजमेंट और माइंड मैनेजमेंट सीखा , साथ ही युवाओं ने नशा न करने का संकल्प लिया|
अन्य सीएसआर और कल्याणकारी गतिविधियों के बीच, दिनांक 21.09.2023 को कार्यक्रम के समापन अवसर पर सी एस आर एनटीपीसी कोरबा की ओर से सभी प्रशिक्षणार्थीयों को पानी फिल्टर मशीन वितरण किया गया|
प्रशिक्षण से सभी युवाओं के चेहरे पर एक नई मुस्कान आयी| युवाओ ने धनरास ग्राम को एक आदर्श ग्राम बनाने का संकल्प लिया| सभी युवाओ ने एनटीपीसी का धन्यवाद किया और कहा कि हम युवाओ को ऐसे ट्रेनिंग देकर हमारा भाग्य जगा दिया|
ग्राम पंचायत धनरास के NTPC द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन में चल रहे कार्यक्रम के समापन अवसर पर NTPC कोरबा के उप महाप्रबंधक सुरक्षा श्री गवेन्द्र शर्मा एवं सी एस आर की पुरी टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही|